पवित्रा पुनिया ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर कर दिया बड़ा खुलासा, दंग रह जाएंगे सुनकर

Amalendu Upadhyaya
Posted By -
0

ब्राइडल फोटोशूट में पवित्रा पुनिया ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस की दी जानकारी।

During the bridal photoshoot, Pavitra Punia gave information about her relationship status.

क्या है पवित्रा और पारस छाबड़ा के रिश्ते की कड़वी सच्चाई…

मुंबई (न्यूज हेल्पलाइन) 22 दिसंबर, 2020. बिग बॉस 14 के घर में पवित्रा पुनिया (one of the strongest contenders of ‘Bigg Boss 14‘, Pavitra Puni) मजबूत कंटेस्टेंट बनकर उभरीं। वो खुद का स्टैंड लेती दिखी हैं। जैसे-जैसे वक्त बीतता गया उनके कई राज भी सामने आए। वह जहां वह रिलेशनशिप का खुलासा करती दिखीं तो वहीं बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा के साथ कई रिश्तों में भी बंधती नजर आई थीं।

वहीं ‘द् वैंडिग मंत्र’ के फोटोशूट के दौरान पवित्रा न्यूज हेल्पलाइन से बातचीत के जरिए अपने रिलेशनशिप स्टेटस की जानकारी देती दिखीं।

पवित्रा ‘द् वैंडिग मंत्र’ के ब्राइडल लुक को बहुत पसंद करती दिखी और इसी पर जब उनसे उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो पवित्रा ने बताया,

‘मैं तो अब चट मंगनी पट ब्याह के लिए तैयार हूं… बस लड़का मिल जाए, यहां दुल्हन एकदम तैयार है..’ वहीं लड़के की क्वालिटी के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें ‘अंडरस्टैंडिंग और प्यार मोहब्बत वाला लड़का चाहिए।’

पवित्रा ने अपने रिलेशनशिप के बारे मे बताते हुए कहा, ‘अगले साल तक आपको शायद पता चल जाएगा।’

पवित्रा पुनिया के फिटनेस का राज

वहीं बिग बॉस से बाहर आकर फिट नजर आई पवित्रा ने अपने फिटनेस का राज भी बताया,

‘मेरे फिटनेस का राज बिग बॉस है, क्योंकि वहां लिमिटेड खाना मिलता है और घी, ब्रैड जैसी चीजों को पाने के लिए लड़ाई करनी पड़ती है। तो बस इसी तरह लो कैलरी वाला खाना खाकर मैं फिट रहती थी। और बिग बॉस के टास्क ही आपकी एक्सरसाइज पूरी करा देते हैं।

मैगजीन द वेडिंग मंत्रके लिए फोटोशूट | Pavitra Punia Bridal Photoshoot For Wedding Mantra Magazine

बता दें कि, पवित्रा गरिमा सिन्हा की मैगजीन द वैडिंग मंत्रके लिए फोटोशूट कराने पहुंची थी। और राजस्थानी लुक में लहंगा और चूड़ा पहने पवित्रा ने सव्यसाची वाले लुक को पहना। वहीं इस फोटोशूट को लेकर पवित्रा बहुत एक्साइटेड नजर आईं।

इस फोटोशूट से पहले पवित्रा ने कहा कि,’ मैं एकदम टॉम बॉय हूं और मुझे नहीं लगता था कि मैं इस ब्राइडल लुक में अच्छी लगूंगी। पर गरिमा ने मुझे यकीन दिलाया और हम शुरू हो गए।’

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)