There is a difference between making a vaccine and making tea: Deepika Singh Rajawat
नई दिल्ली, 05 जनवरी 2021. जम्मू कश्मीर की सुप्रसिद्ध अधिवक्ता दीपिका सिंह राजावत ने इशारों-इशारों में देश के सर्वोच्च नेता पर तगड़ा कटाक्ष किया है।
Deepika Singh Rajawat tweet
दीपिका सिंह राजावत ने ट्वीट किया
“वैक्सीन बनाने और चाय बनाने में फर्क होता है।“
कौन हैं दीपिका सिंह राजावत
दीपिका सिंह राजावत जम्मू और कश्मीर उच्च न्यायालय में एक वकील हैं। वह कश्मीर में कठुआ बलात्कार मामले में अधिवक्ता के तौर पर प्रसिद्ध हुईं और तब से लगातार भाजपा और दक्षिणपंथियों के निशाने पर रहती आई हैं। इस ट्वीट पर भी भक्तों ने उन्हें ट्रोल कर दिया और अपनी संस्कृति का परिचय दिया।
उनके ट्विटर हैंडल पर Deepika Singh Rajawat twitter (Kashir Koor) पर बायो में लिखा है,
“I have no patience for injustice.”
वैक्सीन को लकर पीएम मोदी पर साधा निशाना
इससे पहले उन्होंने एक अन्य ट्वीट में वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था, उन्होंने ट्वीट किया था,
“पीएम मोदी को भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोरोनावायरस वैक्सीन लेने वाला पहला मनुष्य होना चाहिए।”
वैक्सीन बनाने और चाय बनाने में फर्क होता है ।
— Deepika Singh Rajawat (Kashir Koor) (@DeepikaSRajawat) January 5, 2021
Let PM Modi be the first in humans to take the Coronavirus vaccine developed by Bharat Biotech.
— Deepika Singh Rajawat (Kashir Koor) (@DeepikaSRajawat) January 4, 2021