BHOOTNI KE दीप सिंधू को गिरफ़्तार नहीं कर पा रहे और चले हो ग्रेटा पर एफआईआर कराने

Amalendu Upadhyaya
Posted By -
0

सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया लगता है सरकार और भाजपा के लिए अब भस्मासुर बन गया है। कोई भी घटना हो और भाजपा का आईटी सेल कोई स्टैंड ले, तो उसकी बैंड बजाने के लिए स्वयंसेवी सोशल मीडिया वारियर मैदान में उतर जाते हैं। एक से बड़कर एक मेमेज सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं।

अभी खबरें आई थीं कि किसान आंदोलन का समर्थन करने के कारण ग्रेटा थुनबर्ग पर एफआईआर दर्ज की गई है। अब उस पर मेमेज आ गए हैं।

समाजवादी जनपरिषद से जुड़े गोपाल राठी ने एक मेमज फेबुक पर शेयर किया, जिसमें लिखा है –

BHOOTNI KE दीप सिंधू को गिरफ़्तार नहीं कर पा रहे और चले हो ग्रेटा पर एफआई आर कराने।

गोपाल राठी की पोस्ट पर एक नेटीजन Rajendra Sarathe ने मेमेज पोस्ट कियाजिस पर लिखा है –

संबित कुपात्रा पूछ रहा है 84 दंगों में रिहाना ने ट्वीट क्यों नहीं किया ?

अबे! भूतनी के, रिहाना 88 में जन्मी और ट्विटर 2006 में जन्मा।

Posted by Gopal Rathi on Friday, February 5, 2021

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)