हुमा कुरैशी का वेब डेब्यू शो ‘महारानी’ | Huma Qureshi’s web debut show ‘Maharani’
मुंबई, जुलाई 23 (न्यूज़ हेल्पलाइन) हुमा कुरैशी (Huma S Qureshi) ने हाल ही में अपने वेब डेब्यू शो ‘महारानी’ से सबको इंप्रेस किया। उन्होंने गैंग्स ऑफ़ वासेपुर (gangs of wasseypur) से अपने करियर की शुरुआत की और आज उनकी अपनी एक पहचान है इंडस्ट्री में।
हुमा ने न्यूज़ हेल्पलाइन से अपने शो महारानी, फिल्म बेल बॉटम को लेकर बात की।
महारानी शो के लिए इतना प्यार मिलने पर सबको धन्यवाद देते हुए हुमा ने कहा, “मैं सबका शुक्रिया करना चाहती हूँ जिन्होंने हमारे शो को इतना प्यार दिया। आज कल ओटीटी प्लेटफार्म पर काफी अच्छा कंटेंट बन रहा है।
“हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारे शो को इतना प्यार मिलेगा। हमें मालूम था कि हम अच्छा शो बना रहे हैं, लेकिन उसको इतना पसंद किया जाएगा इसका हमें अंदाजा नहीं था। हम सब इस से बहुत खुश हैं और अब देखते हैं सीजन 2 ऑडियंस के लिए क्या नया लेकर आता है।“
लॉकडाउन के दौरान हुमा कुरैशी ने वक़्त कैसे काटा | How Huma Qureshi passed the time during the lockdown
लॉकडाउन के दौरान उन्होंने वक़्त कैसे काटा और क्या रहा उनका मंत्र, इसपर बात करते हुए उन्होंने कहा,
“पिछले दो साल सबके लिए मुश्किल रहे है। मैंने इस समय से सीखा है कि हमें न सिर्फ अच्छी चीजों में बल्कि अच्छे लोग और अच्छे विचारों में भी इन्वेस्ट करना चाहिए। मैं उसके लिए काम कर रही हूँ और अब न सिर्फ अच्छा काम बल्कि अपने मन की शांति के लिए सब करती हूँ।“
हुमा कुरैशी की फिल्म बेल बॉटम
उनकी फिल्म Bell Bottom (बेल बॉटम) जल्दी ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के बारे में बात करते हुए हुमा ने कहा,
“यह फिल्म सबके लिए बहुत ख़ास है। यह फिल्म महामारी के बीच में पहली फिल्म थी जिसकी शूटिंग की गयी थी। हम सब एक जज़्बे के साथ गए थे कF कुछ अच्छा काम करेंगे। अब हम आशा कर रहे हैं कि ऑडियंस को यह फिल्म पसंद आये।“
Actress Huma Qureshi is riding sky high with multiple projects at the moment.
वर्कफ्रंट पर, वह अब अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ में नजर आएँगी। फिल्म को रंजीत एम तिवारी ने डायरेक्ट किया है। इसके साथ साथ वह तमिल फिल्म ‘वलीमाई’ में भी नजर आएंगी। इसे एच विनोद ने डायरेक्ट किया है।
What all one ‘aurat’ can do …. #Maharani pic.twitter.com/6IWwFgak3r
— Huma S Qureshi (@humasqureshi) June 11, 2021