भोजपुरी फिल्म ‘तीन बहुरानियां’ के सेट पर धमाल मचा रहे अमरीश सिंह
Amrish Singh rocking the sets of Bhojpuri film ‘Teen Bahuraniyaan’
मुंबई, 08 जनवरी 2021. साल 2020 में सबसे अधिक फिल्मों की शूटिंग करने वाले भोजपुरी अभिनेता अमरीश सिंह के लिए साल 2021 का आगाज भी शानदार है। वे इन दिनों निर्देशक रंजीत सिंह की फिल्म ‘तीन बहुरानियां’ की शूटिंग महादेव की नगरी बनारस में कर रहे हैं, जहां सेट पर अपना अदाकारी से खूब धमाल मचा रहे हैं।
हंगामा मीडिया की विज्ञप्ति में बताया गया है कि अमरीश, रंजीत सिंह के साथ पहली बार काम कर रहे हैं। लेकिन अमरीश सिंह ने बताया कि रंजीत सिंह के साथ काम करने में बहुत मजा आ रहा है। लग नहीं रहा है कि हम पहली बार फिल्म को शूट कर रहे हैं। फिल्म बेहतरीन है।
उन्होंने बताया कि फिल्म ‘तीन बहुरानियां’ एक सामाजिक फिल्म है। इसमें तीन – तीन खूबसूरत अदाकारा तीन हीरो के साथ नजर आयेंगे। अभी हम महादेव की नगरी में बनारस में इतनी ठंड के बावजूद भी शूटिंग को इंजॉय कर रहे हैं। उम्मीद है फिल्म भी अच्छी बनेगी और दर्शकों को खूब पसंद भी आयेगी। अमरीश ने कहा कि बाबा की नगरी में शूट करने का अलग ही आनंद है। यहां के लोग भी काफी सपोर्टिव हैं।
आपको बता दें कि अमरीश ने अभी हाल ही में निर्देशक विष्णु शंकर बेलु की फिल्म जय मां विंध्यवासिनी की शूटिंग प्रयागराज में पूरी की है। इसके अलावा भी वे इन दिनों कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और कई प्रोजेक्ट लाइन में हैं।