शूटिंग छोड़कर पवित्रा पुनिया पहुंची दिल्ली

Amalendu Upadhyaya
Posted By -
0

पवित्रा पुनिया के पिता क्रिटिकल कंडीशन के चलते हॉस्पिटल में भर्ती हैं

Pavitra Punia reached Delhi, leaving shooting

Her father is admitted to the hospital due to a critical condition

मुंबई (न्यूज़ हेल्पलाइनः 28 दिसंबर 2020

पवित्रा पुनिया बिग बॉस के सीजन 14 (Bigg Boss 14) के बाद से हर घर में फेमस हो गयी हैं। उनकी और ऐजाज़ खान के बीच की तू-तू मैं-मैं ऑडियंस ने खूब पसंद की लेकिन शो शुरू होने के 57 दिन पर वह घर से बेघर हो गयी थीं। उनके जाने के बाद से उनके चाहने वालों ने घर में उनको काफी मिस किया।

अभी हाल ही में पवित्रा ने अपने शो बालवीर की शूटिंग शुरू की थी, लेकिन उन्हें अचानक से दिल्ली भागना पड़ा क्यूंकि उनके पापा की तबियत काफी ख़राब हो गयी और वह सीरियस मेडिकल कंडीशन में हैं।

पवित्रा की पब्लिसिस्ट ने यह बात न्यूज़ हेल्पलाइन कन्फर्म को कन्फर्म करते हुए बताया,

“हाँ पवित्रा को जैसे ही अपने पापा की खबर पता चली वह फ़ौरन दिल्ली चली गयी और वह काफी परेशान हैं। उनके पापा को हॉस्पिटल लेकर गए है और बाकी की क्लैरिटी तभी पता चलेगी जब वह दिल्ली पहुचेंगी और वहां डॉक्टर्स से मिलेंगी। मैं सबसे दरख्वास्त करती हूँ कि वे पवित्रा के पापा के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करे।“ 

Pavitra Punia’s career | पवित्रा पूनिया का करियर

पवित्रा पूनिया ने अपना करियर mtv के शो स्प्लिट्सविला सीजन 3 से शुरू किया था साल 2009 में। उसके बाद से वह काफी टीवी शोज का हिस्सा बनती नजर आयीं और आज उनकी अच्छी फैन फॉलोविंग है। बिग बॉस के घर में जाने के बाद से उन्हें और भी लोकप्रियता मिली है।

हम उनके पापा के ठीक होने की मंगल कामना करते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)