Kareena Kapoor Khan to debut as an author, announces her book titled ‘Kareena Kapoor Khan’s Pregnancy Bible’
मुंबई (न्यूज़ हेल्पलाइन) 21 दिसंबर 2020. बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान (Bollywood actress Kareena Kapoor Khan) जल्द ही अपने फैंस को एक सरप्राइज देने वाली है जिसका खुलासा उन्होंने अपने बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के जन्मदिवस पर किया।
Kareena Kapoor is writing a book to give tips to women who become mothers
दरअसल करीना मां बनने वाली महिलाओं को टिप्स देने के लिए एक किताब लिख रही हैं, जिसे आने वाले साल में वो लॉन्च करेंगी।
फिलहाल अभी करीना ने सिर्फ बुक के कवर पेज को ही जारी किया है। सोशल मीडिया पर करीना कपूर की इस नई किताब का कवर पेज वायरल हो रहा है।
उनके प्रशंसक और दोस्त करीना को उनकी किताब के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
तैमूर के चौथे जन्मदिन पर करीना ने किताब के कवर पेज की फोटो शेयर करते हुए लिखा,
“आज का दिन किताब की अनाउंसमेंट करने का बिल्कुल परफेक्ट दिन है। ये होने वाली सारी मांओं के लिए है। इस किताब में मां बनने के दौरान के अपने सारे अनुभवों की बात करने वाली हूं और मैं चाहती हूं कि ये किताब आपके पास जल्द से जल्द पहुंचे। 2021 में पब्लिश होगी।”
करीना द्वारा लिखी गई इस किताब का नाम है, “करीना कपूर खान्स प्रेगनेंसी बाइबल” (Kareena Kapoor Khan’s Pregnancy Bible)।
इस किताब में प्रेगनेंसी के बारे में वह सब कुछ जो लोग करीना कपूर खान से जानना चाहते थे। मॉर्निंग सिकनेस से लेकर, डाइट, फिटनेस तक इयर किताब में करीना मांओं को सारी जानकारी देगी।
फिलहाल आपको बता दें कि करीना और सैफ अली खान अपने दूसरे बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। करीना ने प्रेगनेंसी के दिनों में ही अपनी फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” की शूटिंग पूरी थी, इस फिल्म में आमिर खान भी लीड रोल में है।