बिग बॉस-14 : सन्नी लियोन की होगी एंट्री

Amalendu Upadhyaya
Posted By -
0

बिग बॉस-14 प्रतिभागियों को  रियलिटी डोज देंगी सन्नी लियोन

Sunny Leone will give reality dose to Bigg Boss-14 contestants

नई दिल्ली, 2 जनवरी 2020. बॉलीवुड अभिनेत्री अभिनेत्री सन्नी लियोन डॉक्टर के अवतार में (Bollywood actress actress sunny leone in doctor avatar) बिग बॉस के घर में पहुंचकर इसके 14वें सीजन में शामिल प्रतिभागियों को  रियलिटी डोज देंगी।

बिग बॉस के प्रोमो में सन्नी लियोन

शो को बनाने वालों एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें रोमांचित सन्नी कर रही हैं कि सुपरस्टार सलमान खान ने उन्हें शो में बुलाया है जिससे कि नए साल पर शो की धमाकेदार शुरूआत हो सके।

एक अन्य वीडियो में सन्नी ने कहा है कि वह एक डॉक्टर को रूप में बिग बॉस के घर में प्रवेश कर रही हैं।

सूत्रों का कहना है कि सन्नी को प्रतिभागियों को  रियलिटी डोज देने के लिए घर में आमंत्रित किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)