दानिश सिद्दीकी अपने होम बैंनर ‘फ्लाइंग बर्ड पिचर्स’ द्वारा ‘मिसिंग चैप्टर‘ सीरीज को कर रहे हैं प्रोड्यूस।
Danish Siddiqui’s Flying Bird Pictures Bankrolls Missing Chapter Series, Starring SOTY2 famed Sahil Anand
मुंबई (न्यूज़ हेल्पलाइन), 01 जनवरी 2021. युवा और गतिशील निर्माता दानिश सिद्दीकी (Young and dynamic producer Danish Siddiqui), जो अपने होम बैनर के अंडर नई सीरीज प्रोड्यूस कर रहे हैं उन्होंने कहा,
‘वह ऐसे कंटेंट को प्रोड्यूस करने में भरोसा रखते हैं जो लंबे समय तक चले।’
वीर महाजन द्वारा निर्देशित की जा रही ‘मिसिंग चैप्टर ‘ क्राइम ड्रामा सीरीज में स्टूडेंट्स ऑफ द् ईयर 2 फेम एक्टर साहिल आनंद और अन्या तिवारी है। और दानिश सिद्दकी के साथ पूरी टीम मुंबई में शो लॉन्च के दौरान मौजूद रही।
सीरीज के बारे में बताते हुए और अपने होम बैनर एंव फ्युचर प्लॉन के बारे में बताते हुए दानिश ने कहा,
‘मैं कंटेंट पर अधिक विश्वास रखता हूं। और यह मेरी समझ है कि, अच्छा कंटेंट ही अच्छी परफोर्मेंस देता है और यह मुझ जैसे प्रोड्यूसर को समझना चाहिए। मैं हमेशा अच्छे कंटेंट को अपने बजट के अनुसार सपोर्ट करूंगा।’
‘यह हमारी पहली सीरीज है। आगे और भी बेहतरीन फिल्में, सिरीज, शो और अन्य पाइपलाइन में मौजूद परफोर्मेंस को सामने लाना है’
This series is being co-produced by Kabir Sheikh.
इस सीरीज को कबीर शेख द्वारा को-प्रोड्यूस किया जा रहा है और अफजल रजवी ने इसे लिखा है।इस सीरीज में आकाश अक्की नाथ और अजय राजपाल भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
दानिश ने सीरीज की झलक दिखाई है और किरदारों की जानकारी शेयर करते हुए कहा,
‘इस थ्रिलर से भरी हुई कहानी को मार्च महीने में रिलीज किया जाएगा। हमने इस महीने से शूटिंग शुरू कर दी है। साहिल आनंद अपने नए अवतार में नजर आएंगे, और मैं दर्शकों को पूरा भरोसा दिलाता हूं कि, वो इस थ्रिलर सीरीज का पूरा मजा उठा पाएंगे और जल्द ही में ओटीटी प्लेटफार्म के साथ कोलेबोरेशन करने वाला हूं.’
साहिल आनंद ने दानिश द्वारा सीरीज में दिए गए ऑफर के बारे में बताते हुए कहा,’ स्टूडेंट्स आॅफ द् ईयर 2 के बाद मैंने ‘बैन्ड’ नामक वेब सीरीज की थी जो कमर्शियल हिट रही ,तो मैं इससे भी बेहतरीन शो और सीरीज की तलाश में था। और दानिश ने मुझे बेहतरीन स्क्रिप्ट और रोल ऑफर किया और मैं इसके साथ जुड़ गया।’