जैकलीन फर्नाडीज का हॅार्स राइडिंग करते हुए पहला जंप!!
Jacqueline Fernandez’s Horse Riding First Jump !!
मुंबई (न्यूज हेल्पलाइन) 1 जनवरी 2021 : जैकलीन फर्नाडीज (Jacqueline Fernandez) ने पिछले साल के आखिरी महीनों में एक नए एक्सपीरियंस के शुरुआत करने की कोशिश की थी, जिसके जरिए जैकलीन अपने नए टैलेंट और एक्सपीरियंस को शेयर करती नजर आईं।
Jacqueline Fernandez started learning horse riding for the past several months
जैकलीन फर्नाडीज ने पिछले कई महीनों से हॉर्स राइडिंग सीखने की शुरुआत की थी। जैकलीन रोज सुबह मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स मैदान (Mahalaxmi Race Course Grounds in Mumbai) में अपने नए टैलेंट को बेहतरीन तरीके से बनाते हुए नजर आई थी।
वहीं अब जैकलीन ने इस टैलेंट में नई उपलब्धि हासिल की है। जैकलीन ने हॉर्स राइडिंग के साथ-साथ जंप करना भी सीख लिया है और इस अचीवमेंट यानी कि इस पहले जंप को आज जैकलीन अपने इंस्टा अकाउंट (jacqueline fernandez instagram) पर शेयर करती नजर आईं। जैकलीन हॉर्स राइडिंग करते हुए जंप कर रही हैं और यह जैकलीन की पहले साल के पहले दिन की खूबसूरत शुरुआत है।
जंप करते हुए जैकलीन ने दो वीडियोज को शेयर किए और इसी के साथ कैप्शन में सभी को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए लिखा,
‘जंपीग इनटू द न्यू ईयर..साल की क्या खुबसूरतरत शुरुआत हुई हैं..मेरी सबसे पहली जंप!! आप सभी को 2021 की शुभकामनाएं। जो चीजें आपको खुशीयां देती है वहीं करे..हर पल को खूबसूरती के साथ जिए …’
“umping into the New Year! Bright and early 🌈🌈 What a start, my first ever jump!! Wishing everyone an amazing 2021, do things that make you happy and make you feel alive, life after all is about living, don’t waste a single moment of it! ❤️🧡💛💚💙”
जैकलीन कुछ इस तरह से नए साल की बधाईयां देती दिखीं।
बता दें कि, जैकलीन हिमाचल प्रदेश से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूत पुलिस’ की शूटिंग करके मुंबई वापस लौटी हैं और मुंबई में अब अपने हॉर्स राइडिंग के टैलेंट को दिखाती नजर आईं। साथ ही हाल ही में मनीष मल्होत्रा के घर जैकलीन कृति सेनन, नुसरत भरूचा और वाणी कपूर के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करती दिखी थीं।
हॉरर-कॉमेडी फिल्म है भूत पुलिस
बता दें कि, भूत पुलिस फिल्म हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। इस मल्टीस्टारर फिल्म में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, यामी गौतम और जैकलीन फर्नाडीज भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म को पवन कृपलानी डायरेक्ट कर रहे हैं जो पहले भी रागिनी एमएमएस फिल्म को डायरेक्ट कर चुके हैं। वहीं इस फिल्म को रमेश तुरानी और अकाशी पूरी प्रोड्यूस कर रहे हैं।