रिद्धिमा पंडित को मजा आया

Amalendu Upadhyaya
Posted By -
0

बिग बॉस की जर्नी छोटी थी, लेकिन मजा आया- रिद्धिमा पंडित

The journey of Big Boss was short, but it was fun – Riddhima Pandit

मुंबई (न्यूज़ हेल्पलाइन) 2 सितंबर 2021 : रियालिटी शो बिगबॉस ओटीटी से एक के बाद कंटेस्टेंट्स एलिमिनेट हो रहें हैं। शो में कई दिलचस्प मोड़ देखने को मिल रहा है। अभी हाल ही में बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा (bold actress Nia Sharma) शो में एंट्री कर चुकी हैं और अब दर्शक शो को लेकर और भी अधिक एक्साइटेड नजर आ रहें हैं। 

बिगबॉस ओटीटी से बाहर हो गईं रिद्धिमा पंडित

वहीं अभिनेत्री रिद्धिमा पंडित बिगबॉस ओटीटी से बाहर हो चुकी हैं। शो से बाहर होने के बाद रिद्धिमा ने न्यूज़ हेल्पलाइन से बातचीत करते हुए बताया कि शो में उनकी जर्नी भले ही छोटी थी, लेकिन उन्हें बहुत मजा आया।

रिद्धिमा पंडित का बिगबॉस ओटीटी को लेकर अनुभव | Riddhima Pandit’s experience with Big Boss OTT

बिगबॉस ओटीटी को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए रिद्धिमा ने कहा, “मेरी जर्नी बहुत छोटी थी, लेकिन मजा आया। जब मेरे एलिमिनेशन के बारे में मैनें सुना तो मुझे शॉक लगा। लेकिन ठीक है, छोटी जर्नी थी और मजेदार थी।”

बिगबॉस ओटीटी के फेवरेट कंटेस्टेंट्स के बारे में बताते हुए रिद्धिमा ने कहा,

“शमिता शेट्टी, दिव्या अग्रवाल, निशांत भट्ट और राकेश ये सब अच्छा खेल रहे हैं।”

वहीं निया की एंट्री के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

“हां, निया को मैं जानती हूं। बड़ी सुंदर लग रहीं थी। उसे मेरी ओर से सारी शुभकामनाएं।”

रिद्धिमा पंडित का करियर | रिद्ध‍िमा पंडित का जीवन परिचय| Ridhima Pandit BiggBoss OTT

बता दे कि रिद्धिमा पंडित ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। साल 2016 में उन्होंने सीरियल ‘बहू हमारी रजनीकांत’ से टीवी डेब्यू किया। इसमें उनका रोबोट बहू का किरदार दर्शकों को खूब पसंद आया था। और अब वे तेजी से अपने करियर में आगे बढ़ रही हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)