Shikhar Dhawan Double XL First Look
मुंबई, 11 अक्टूबर 2022 (न्यूज़हेल्पलाइन) – इंडियन क्रिकेटर शिखर धवन जल्द ही आगामी फिल्म डबल एक्सएल में नजर आने वाले हैं। डबल एक्सएल में फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म दो प्लस-साइज महिलाओं की कहानी है जो अपने सपनों की तलाश में हैं।
हुमा कुरैशी ने किया ट्वीट
हुमा कुरैशी ने अपने सोशल मीडिया पर शिखर के कैमिया के बारे में शेयर करते हुए लिखा, “चलो अब सबको पता चला ही गया है…आखिरकार @shikhardofficial #DoubleXL @aslisona @iamzahero @mahatofficial”
हुमा कुरैशी और शिखर धवन हमें पिक्चर में डांस करते हुए नजर आते हैं. हुमा ने एक रेड कलर की ड्रेस पहनी है, वहीं शिखर ने काले रंग का टक्सीडो पहना है.
सतरम रमानी द्वारा निर्देशित, स्लाइस-ऑफ-लाइफ कॉमेडी ड्रामा, जो शरीर के वजन की रूढ़ियों को चुनौती देता है, इसमें जहीर इकबाल और महंत राघवेंद्र भी नजर आयेंगे.
गुलशन कुमार, टी-सीरीज, वाकाओं फिल्म्स और मुदस्सर अजीज द्वारा प्रस्तुत, डबल एक्सएल 4 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए तैयार है।