14 फरवरी को ईरोज नाउ पर रिलीज होगी अहाना कुमरा की फिल्म “बावरी छोरी”
अहाना कुमरा News in Hindi, Aahana Kumra News in Hindi.
मुंबई (न्यूज़ हेल्पलाइन) 8 फरवरी 2021 : ” Lipstick Under My Burkha (लिपस्टिक अंडर माय बुर्का)” और अपनी आखिरी रिलीज “खुदा हाफिज” जैसी फिल्मों में अपनी शानदार परफॉरमेंस से लोगों का दिल जीत चुकीं एक्ट्रेस अहाना कुमरा जल्द ही ईरोज नाउ की अपकमिंग फिल्म “बावरी छोरी” (Bawri Chhori,) में नजर आने वाली हैं।
“बावरी छोरी” फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, और इसे काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला था।
Bawri Chhori release date
वैसे फिल्म अबतक रिलीज हो गई होती, लेकिन फिल्म निर्माताओं ने रिलीज डेट स्थगित कर दी थी, और अब नई रिलीज डेट खुलासा कर दिया गया है।
एक्ट्रेस Aahana Kumra (आहाना कुमरा) ने फिल्म की नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट अपने सोशल मीडिया (Aahana Kumra Instagram) पर की है।
अहाना ने फिल्म की एक झलक अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा,
“बावरी छोरी राधिका को आखिरकार अपने खोये हुए पति को मारने के लिए उसे ढूंढने की डेट मिल गई। बावरी छोरी का 14 फरवरी को ईरोज पर पर प्रीमियर होगा।”
इसे वेब सीरीज में अहाना के अलावा रूमाना मोल्ला, विक्रम कोचर और निक्की वालिया भी लीड रोल में है। बावरी छोरी’ को अखिलेश जायसवाल ने डायरेक्ट किया है। जबकि इसे अजय जी राय, मोहित छाबरा और सुदीप्तो सरकार प्रोड्यूस कर रहे है।