विवेक ओबेरॉय ने बिना हेलमेट, मास्क पहने चलाई बाइक, लगा जुर्माना बोले प्यार हमें किस मोड़ पर ले आया

Amalendu Upadhyaya
Posted By -
0

मुंबई, 20 फरवरी 2021. बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय (Bollywood actor Vivek Oberoi) ने बिना हेलमेट और फेस-मास्क पहने अपनी नई मोटरसाइकिल की सवारी की, जिसके बाद उनपर नियमों की धज्जियां उड़ाने के लिए 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

500 रुपये का लगा जुर्माना

अभिनेता विवेक आनंद ओबरॉय (Vivek Anand Oberoi) ने बिना हेलमेट और मास्क पहने बाइक राइड करने की वजह से लगाए गए फाइन पर प्रतिक्रिया दी है। मुंबई पुलिस ने उनपर नियमों की धज्जियां उड़ाने के लिए 500 रुपये को जुर्माना लगाया है। दरअसल अभिनेता वेलेंटाइन डे के दिन अपनी नई हर्ले डेविडसन बाइक पर पत्नी प्रियंका के साथ सवारी का लुत्फ उठा रहे थे।

शुक्रिया कहा मुंबई पुलिस को

अपनी गलती का अहसास करते हुए, विवेक ने मुंबई पुलिस को ट्वीट कर कहा, “प्यार हमें किस मोड़ पर ले आया! निकले थे नई बाइक पर हम और हमारी जान, बिना हेलमेट के कट गया चालान। बिना हेलमेट के बाइक चलाएंगे? मुंबई पुलिस आपको पकड़ लेगी! शुक्रिया मुंबई पुलिस मुझे यह अहसास कराने के लिए कि सुरक्षा सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। सुरक्षित रहें। हेलमेट और मास्क पहनें।”

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)