Gauhar Khan father’s demise: actress turned emotional, shared an emotional post
नई दिल्ली, 06 मार्च. अभिनेत्री गौहर खान (Actress gauhar khan) अपने पिता जफर अहमद खान के देहांत के बाद से काफी भावुक हैं। वहीं अब गौहर ने कुछ भावनात्मक लाइनें शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।
Gauhar khan Instagram post
गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पिता की तस्वीर (Gauhar khan father) शेयर करके इमोशनल पोस्ट लिखा है।
उन्होंने लिखा,
“मेरे हीरो, आपकी तरह कोई भी कभी नहीं हो सकता है। मेरे पिता का निधन हो गया है। वह एक बहुत ही खूबसूरत आत्मा थे और हमेशा रहेंगे।”
बता दें गौहर के पिता पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे और पिछले सप्ताह अस्पताल में भर्ती थे। दिन में उनकी मृत्यु की खबर के बाद, फिल्म और टेलीविजन जगत के लोगो ने दुख व्यक्त किया।
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में गौहर के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली अभिनेत्री हिना खान ने पोस्ट किया, “रेस्ट इन पीस अंकल।”
Rest In Peace Uncle 🙏 https://t.co/N67sjp1APS
— Hina Khan (@eyehinakhan) March 5, 2021