वरुण धवन और सारा अली खान का अगला गाना “तुझे मिर्ची लगी तो” जल्द होगा रिलीज
Varun Dhawan and Sara Ali Khan’s next song “Tujhe Mirchi Lagi Toh” will soon be released
मुंबई (न्यूज़ हेल्पलाइन) 19 दिसंबर 2020. वरुण धवन और सारा अली खान अपनी आने वाली फिल्म “कुली नंबर वन” (Varun Dhawan and Sara Ali Khan’s upcoming film “Coolie No. 1”के साथ धमाल मचाने को तैयार है। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही जहाँ दर्शकों में इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। वही दूसरी ओर फिल्म के गाने भी जबरदस्त धमाल मचा रहे हैं।
‘तेरी भाभी’ और ‘हुस्न है सुहाना’ के बाद मेकर्स इसका नया सॉन्ग “तुझे मिर्ची लगी” भी जल्द जारी करने वाले है, जिसका टीज़र आज रिलीज कर दिया गया है।
ये अपकमिंग सॉन्ग भी 1995 में आयीं इसी नाम की फिल्म के एक गाने का रीक्रिएटेड वर्जन है।
‘तुझे मिर्ची लगी’ गाने की अनाउंसमेंट सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया पर की है, और साथ ही टीज़र भी जारी कर दिया। सारा ने टीज़र शेयर कर लिखा, “मिर्ची जल्दी आ रहीं हैं, चीनी रेडी रखना।”
टीज़र देखकर लग रहा है कि इस गाने में भी सारा और वरुण का पॉवरपैक परफॉरमेंस देखने को मिलने वाला है। फिल्म के अबतक के रिलीज हुए सभी गाने सोशल मीडिया पर छाएं हुए हैं। और अब यकीनन ये गाना भी जबरदस्त वायरल होने वाला है।
फिलहाल आपको बता दे कि फिल्म में वरुण धवन और सारा अली खान के अलावा परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव और जावेद जाफरी भी हैं। फिल्म का डायरेक्शन डेविड धवन ने किया है। और इसे वशू भगनानी, जैकी भगनानी और दीपिका देशमुख ने प्रोड्यूस किया है।
वही आज तरण आदर्श ने यह भी अनाउंस किया कि फिल्म थिएटरों में रिलीज नहीं होगी। फिल्म 25 दिसंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी।